गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उस समय चौंक गए जब एक 56 वर्षीय बुजुर्ग के बैग से तीन जिंदा कारतूस मिले। पूरा मामला बुधवार का है। जांच के बाद सामने आया कि जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए शख्स का नाम सीएस राठौड़ है और दिल्ली का रहने वाला है।
वहीं, मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के मुताबिक, पूछताछ में वह यह नहीं बता सका कि वह जिंदा कारतूस कहां और क्यों ले जा रहा है? इसी के साथ उसके पास इससे संबंधित लाइसेंस या दूसरे कागजात भी नहीं था। वहीं, सीआइएसएफ ने आरोपित शख्स सीएस राठौड़ को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।
इसी साल अगस्त महीने में दिल्ली स्थित शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एक महिला पैसेंजर के पास से एक तमंचा बरामद किया था। उसमें एक कारतूस भी लोड था। दरअसल, यह तमंचा महिला ने अपने बैग में रखा हुआ था, लेकिन बैगेज स्कैनिंग के दौरान वह पकड़ी गई। महिला के पास तमंचा होने की जानकारी से वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद महिला को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया।