गाज़ियाबाद

महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव का भव्य समापन, वाल्मीकि बच्चों को शिक्षित होने का आह्वान

गाजियाबाद। पिछले एक सप्ताह से चल रहे महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव का मंगलवार को भव्य समापन हो गया। समापन समारोह में जयंती में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने वाल्मीकि समाज से शिक्षित होकर समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया।

नवयुग मार्केट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बसपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी सिकंदर यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि प्रकटोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल कल्याणी ने एवं संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन सुरेंद्रनाथ वाले की मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, भाजपा नेता कामेश्वर त्यागी, राकेश त्यागी, नवनीत गुप्ता, पार्षद राजीव शर्मा, कांग्रेस नेता सुशांत गोयल, बसपा नेता बलबीर वाल्मीकि के अलावा अजय हितैषी, ज्ञानेंद्र बब्बल, विशेष खबर समाचार पत्र के प्रधान संपादक विनीतकांत पराशर आदि लोगों ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि सिकंदर यादव ने वाल्मीकि समाज के युवाओं से शिक्षित होकर आईएएस, पीसीएस बनने का आह्वान किया। ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। आयोग के चेयरमैन सुरेंद्र नाथ ने कहा कि दुनिया को संस्कार देने वाले वाल्मीकि के वंशज खुद अशिक्षा का जीवन न जिए और आगे बढ़े। दुनिया जैसे वाल्मीकि के संस्कारों को अपना रही है, इन्हें वाल्मीकि समाज को भी अपनाने की आवश्यकता है‌। महापौर आशा शर्मा ने वाल्मीकि समाज की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया और जटवाड़ा व पटेल नगर में दो बरात घर बनवाने का भरोसा दिया। महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने वाल्मीकि समाज को राजनीति में भागीदारी दिलाने की बात कही। कांग्रेस नेता सुरेंद्र गोयल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वाल्मीकि समाज का कल्याण करें, ताकि वर्षों से उपेक्षित इस समाज का उत्थान हो।

इस मौके पर जयंती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं और झांकियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और अतिथियों को समृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरू वाल्मीकि, ममता सिंह, सतीश पारचा, अमित वाल्मीकि, गुड्डू चौहान, विक्की वाल्मीकि, सुनील ठेकेदार, राजेंद्र चौहान, बिजेंदर, राजू वाल्मीकि, सुधीर वाल्मीकि, उमेश गर्ग, सुनील शेट्टी, हजारिया, चंद्रपाल, संजय टांक, कर्मवीर पारचा, शक्ति जीनवाल, जितेंद्र भंडारी, मास्टर जीतू, रंगी वाल्मीकि, राजू छजलाना, राजेंद्र कचोटिया, बिजेंद्र चड्ढा, सूरज वाल्मीकि सतीश गेहरा, राजू वैद्य, सिकंदर सूद, विनोद धीगांन, बंटी वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, जॉनी जीनवाल, मिथिलेश वाल्मीकि, मनोज राजोरिया, प्रशांत सुसवाल, विनय कुमार बेनीवाल, निशांत चड्ढा, संतोष पारचा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com