लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीसीएस-2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 676 पदों पर अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इसका इंटरव्यू इसी 1 अक्टूबर को पूरा हुआ था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा परिणाम सितंबर की शुरुआत में जारी किया था। इसके बाद इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू हुए थे। पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा पिछले साल जून-जुलाई 2018 में आयोजित की गई थी। लेकिन पीसीएस के 676 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट लगभग एक साल बाद आया।
अमित शुक्ला ने किया टॉप, अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान
इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया है। अमित शुक्ला ने पीसीएस 2017 में टॉप किया है। वह कुंडा (प्रतापगढ़) के खिलहनपुर मलाका रजाकपुर निवासी उमाकांत शुक्ला के बेटे हैं। प्रयागराज से एडीए कालोनी नैनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के बेटे अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है जबकि तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निकट कुमार पैलेस निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय है। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं। श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी हृदय राम उर्फ रामजी पाठक के पुत्र शत्रुध्न पाठक को चौथा और मुरादाबाद के शक्तिनगर निवासी नृपेंद्र सिंह की पुत्री निधि दोड़वाल को पांचवां स्थान मिला है।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://idcards.co.in/demo/wp-content/uploads/2019/10/uppcs_result_1570716986.pdf
रिजल्ट में देरी की वजह से इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना आयोग की प्राथमिकता में था। यही वजह थी कि आयोग इसी माह सितंबर में पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ था।