गाजियाबाद। अपना रेलवे स्टेशन अब पुराना नहीं दिखेगा। यह बेहद सुंदर और आकर्षक नजर आएगा। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वारों (सिटी और विजयनगर साइड) को कवर्ड किया जाएगा। दरअसल, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को वाराणसी और गुजरात जैसा सुंदर बनाने की कवायद चल रही है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इसका प्रस्ताव मुख्यालय से पास भी हो चुका है। अब बस काम शुरू होने की देरी है, फिर आधुनिक स्टेशनों जैसी व्यवस्थाएं मिलेंगी।
अपग्रेड होने के बाद स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही लगेगा जैसे आप किसी विश्व स्तरीय रेलवे प्लैटफॉर्म पर पहुंच गए हैं। रेलवे विभाग की ओर से जारी स्वच्छता रैंकिंग में गाजियाबाद स्टेशन 238 से 85वीं रैंक पर पहुंच गया है।
इनको किया जाएगा अपग्रेड
स्टेशन के सिटी साइड में रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र और वेटिंग हॉल अपग्रेड किए जाएंगे। इस एरिया को आर्किटेक्ट और लाइटिंग के जरिये बेहद सुंदर बनाया जाएगा। स्टेशन पर 6 प्लैटफॉर्म हैं। यहां से रोजाना 400 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें से लगभग 200 ट्रेनें स्टेशन पर रुकती हैं। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी यहां रुकेगी।
अभी साधारण लगता है
गाजियाबाद स्टेशन के प्रवेश द्वार अभी साधारण लगते हैं। हालांकि चेकिंग के लिए दोनों ओर स्कैनर लगे हुए हैं, लेकिन प्लैटफॉर्म काफी पुराने लगते हैं। स्टेशन के अपग्रेड होने के बाद काफी कुछ बदल जाएगा।
जल्द शुरू होगा काम
सहायक रेलवे प्रबंधक शीतल कुमार कर्ण ने बताया कि स्टेशन को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पास हो चुका है। जल्द ही स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण शुरू होगा। दोनों तरफ ओपन एरिया में यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे।
ये होंगी सुविधाएं
-सभी प्लैटफॉर्म से एफओबी तक जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट होंगी
-प्लैटफॉर्म नंबर-3 पर एसी वेटिंग हॉल होगा और उसमें टीवी के साथ वाई-फाई की सुविधाएं होंगी
-बुजुर्गों और विकलांगों के लिए व्हीलचेयर होगा
-प्रमुख ब्रैंडेड कंपनियों का फूड सेंटर होगा
-स्टेशन के बाहर कैब की सुविधाएं मिलेंगी