पटना। भारी बारिश और पानी जमा होने की वजह से पटना डूब रहा है. लेकिन पटना में बाढ़ के पानी के बीच एक मॉडल ने मुस्कुराते हुए फोटोशूट कराया है. पटना के युवा फोटोग्राफर सौरव अनुराज का कहना है कि उन्होंने मौजूदा स्थिति को दिखाने के लिए ये फोटोशूट किया है. सोशल मीडिया पर जहां एक तबके ने फोटोज की तारीफ की है, वहीं कई लोगों ने फोटोशूट पर सवाल उठाए हैं. फोटोज में दिख रहीं मॉडल का नाम अदिति सिंह है और वे निफ्ट पटना की छात्रा हैं.
फोटोग्राफर सौरव ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ये फोटोशूट इसलिए किया ताकि लोगों तक मैसेज जाए. बिहार में कुछ भी हो, बाहर के लोगों को फर्क नहीं पड़ता. इसे देखकर काफी लोग मदद करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फोटोशूट पर सवाल उठाते हुए लिखा कि पटना वाले डूब रहे हैं और मॉडल इस तरह फोटो क्लिक करा रही हैं. यह सिर्फ फेमस होने के लिए किया गया है, न कि बाढ़ की त्रासदी दिखाने के लिए.
वहीं, इस फोटोशूट पर सवाल उठने के बाद फोटोग्राफर सौरव ने कहा कि किसी को शौक नहीं होता ऐसी जगह जाकर फोटोशूट करने का. यह काम आसान नहीं था. सभी का अपना तरीका होता है हर चीज को दिखाने का. वहीं, पटना और बिहार के कई हिस्सों में आई बाढ़ की वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर ये भी कहा- “ये स्थिति किसी के हाथ में नहीं होती, ये आपदा प्राकृतिक है. मौसम विभाग भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर में कुछ होता है.