गाजियाबाद : वायुसेना दिवस को लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कर्मचारियों को हिडन एयरफोर्स स्टेशन के आसपास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि कोई गंदगी फैलाता या मरा हुआ पशु डालता दिखाई दे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। खुले में निर्माण सामग्री रखने वालों पर जुर्माना किया जाए।
वायुसेना दिवस आठ अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन हिडन एयरफोर्स स्टेशन में वीवीआइपी आते हैं। लड़ाकू विमान करतब दिखाते हैं। नगर आयुक्त ने इस दिवस को देखते हुए एयरफोर्स स्टेशन के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। कई लोग वहां उपलों थापते थे। उन्हें रोकने के लिए कहा गया है। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास खाली जमीन पर लोग गुपचुप कूड़ा और मरे हुए पशु फेंक जाते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा कराने का निर्देश दिया है।