विदेश

भारत में सात लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा सऊदी अरब

नई दिल्ली। कश्मीर पर भारत के खिलाफ जहर उगलने और मुस्लिम देशों से समर्थन जुटाने की इमरान खान की कोशिशों पर पानी फिर गया है। दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल निर्यातक सऊदी अरब ने भारत से अपने व्यापारिक रिश्ते मजबुत करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सऊदी अरब भारत में 100 अरब डॉलर (करीब सात लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। भारत में विकास की संभावनाओं को देखते हुए यह निवेश मुख्य रूप से पेट्रोकेमिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और खनन समेत कई अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा।

भारत में सऊदी अरब के राजदूत डॉ. सऊद बिन मुहम्मद अल सती ने कहा कि उनके देश के लिए भारत बेहद आकर्षक निवेश बाजार है। ऐसे में सऊदी अरब तेल, गैस व खनन जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में भारत के साथ लंबी अवधि की साझेदारी का लक्ष्य रख रहा है। उन्होंने भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा सऊदी अरब

राजदूत ने कहा, ‘सऊदी अरब भारत में ऊर्जा, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, खनिज और खनन क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर के निवेश के बारे में सोच रहा है। देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी अरैमको और भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच प्रस्तावित साझेदारी से दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में रणनीतिक भागीदारी झलकती है।’ राजदूत का कहना था कि उनका देश भारत की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जब कभी भी किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा आपूर्ति में भारत को बाधा पहुंचेगी, सऊदी अरब उसकी भरपाई करेगा।

भारत के साथ कारोबार में बड़े विस्तार की संभावना

अल सती के मुताबिक अरैमको दुनियाभर के बाजार में ऑयल मार्केटिंग के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। इसलिए वह भारत में ऑयल सप्लाई, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स और ल्युब्रिकेंट्स में बड़ा निवेश कर रहा है। सऊदी अरैमको ने महाराष्ट्र में पेट्रोकेमिकल्स और वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी में 44 अरब डॉलर (तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) निवेश का प्रस्ताव रखा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ लंबी अवधि की साझेदारी हमारे द्विपक्षीय रिश्तों में मील के एक अहम पत्थर का प्रतिनिधित्व करती है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के विजन-2030 से भी भारत और अरब के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और कारोबार के बड़े विस्तार की संभावना बनेगी।

2.4 लाख करोड़ का द्विपक्षीय कारोबार

सऊदी अरब के राजदूत का कहना था कि दोनों देशों ने इस वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में गठजोड़ और निवेश के लिए 40 से ज्यादा मौकों की पहचान की है। उनके मुताबिक तेल व गैस के अलावा भी भारत और सऊदी अरब में आपसी कारोबार की बड़ी और अनछुई संभावनाएं हैं। भारत और सऊदी अरब में इस वक्त 34 अरब डॉलर (करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये) का द्विपक्षीय कारोबार हो रहा है, जिसके लगातार बढ़ने की गुंजाइश है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com