गाजियाबाद/भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले के तार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराये पर लिए एक फ्लैट से जुड़ने की बात सामने आई है। यह फ्लैट मध्य प्रदेश पुलिस की सायबर शाखा ने किराये पर लिया है। यह मामला चर्चा में आने के बाद सायबर पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है।
पुरुषोत्तम शर्मा ने इस मामले में मध्य प्रदेश आइपीएस एसोसिएशन को ई-मेल कर कहा है कि पुलिस की छवि खराब हो रही है, सभी पुलिस अधिकारियों को मिलकर इसमें कोई एक्शन लेना चाहिए। शर्मा अभी केरल में हैं और उन्होंने वहीं से ई-मेल से आइपीएस एसोसिएशन के सामने अपनी बात रखी। मामले में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।
भेजा था गाजियाबाद में एक फ्लैट किराये पर लेने का प्रस्ताव
मध्य प्रदेश सायबर पुलिस ने करीब एक महीने पहले सायबर अपराधों की जांच के सिलसिले में दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक फ्लैट किराये पर लेने का प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक कार्यालय में भेजा था। इसमें बताया गया था कि दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में बार-बार जाना पड़ता है, जिसके लिए ठहरने-स्थानीय परिवहन खर्च पर बड़ी राशि खर्च होती है, इसलिए गाजियाबाद में किराये का फ्लैट और एक वाहन का बंदोबस्त होने से जांच के लिए जाने वाली सायबर पुलिस को राहत मिलेगी।
हालांकि, पुलिस मुख्यालय से सायबर पुलिस का यह प्रस्ताव स्वीकृत होकर वापस आया ही नहीं था और इस बीच गाजियाबाद में 15 हजार रुपये महीने पर किराये का एक फ्लैट ले लिया गया। नौ दिन पहले हनी ट्रैप कांड का राजफाश हुआ और गाजियाबाद के फ्लैट को इससे जोड़ा गया।
पुलिस की छवि हो रही खराब
पुरुषोत्तम शर्मा ने हनीट्रैप मामले से गाजियाबाद के फ्लैट को जोड़े जाने पर कहा कि इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। मालूम हो, शर्मा से गाजियाबाद में फ्लैट किराये पर लेने को लेकर विभागीय स्तर पर पूछताछ की गई थी।
इस फ्लैट का संबंध हनी ट्रैप की आरोपितों से जुडऩे की चर्चा है। श्वेता के बारे में जानकारी नहीं थी। हनी ट्रैप मामले में आरोपित श्वेता स्वप्निल जैन को भोपाल में किराये से मकान देने पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्वेता के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। ब्रोकर के माध्यम से मकान दिया गया था। श्वेता के बारे में ब्रोकर ने बताया था कि वह रवेरा टाउन में चार साल से रह रही थी। कभी भी कॉलोनी के लोगों ने पार्टी या संदिग्ध लोगों को आने-जाने को लेकर शिकायत नहीं की थी।