खेल

IND vs SA: टीम इंडिया को झटका, चोट की वजह से बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर

मुंबई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि पीठ के निचले हिस्से में मामूली फ्रैक्चर की वजह से वह आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 25 साल के जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को भारतीय स्क्वॉड में लाया गया है. T20I सीरीज 1-1 से बराबर कर अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर दबाव बना दिया है.

बीसीसीआई के मुताबिक, ‘बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्चर है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला. वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में जगह दी है.’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज आक्रमण ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के जिम्मे होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे में, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

उमेश यादव ने आखिरी बार दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने एक ही टेस्ट (पर्थ में दूसरा टेस्ट) खेला था और 2 विकेट निकाले थे.

इसके साथ ही बुमराह का भारत में पहला टेस्ट खेलने का इंतजार और बढ़ गया है. अब तक उन्होंने अपने सभी 12 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेले हैं. बुमराह ने 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट झटके हैं. अपने पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 13 विकेट चटकाए, जिसमें दो 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है.

15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com