गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के लिए लिंक रोड पर लगी ग्रिल पर लिखे स्लोगन के ऊपर अपने उत्पादों का विज्ञापन लगाना एक कंपनी को भारी पड़ा। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने डाबर इंडिया कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।
नगर आयुक्त ने बताया कि लिंक रोड स्थित ग्रिल पर जहां नगर निगम के स्वच्छता स्लोगन लिखे थे, वहां डाबर इंडिया कंपनी के उत्पादों के प्रचार के लिए पैम्फलेट लगा दिए गए थे। इस मामले में नगर आयुक्त ने कंपनी पर 5 लाख रुपये जुर्माना किया है। निगम ने कंपनी के मुख्य कार्यपालक को नोटिस जारी कर 3 दिनों के अंदर जुर्माना निगम कोष में जमा कराने को कहा है। अगर यह जुर्माना जमा नहीं किया गया तो निगम कंपनी के खिलाफ आरसी जारी करेगा। वहीं, कौशांबी में वेव सिनेमा के सामने पिंटू चाऊमीन की दुकान वाला प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग कर रहा था। इस मामले में उसपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में मैसर्स सेज मेटल लि. की ओर से बल्क वेस्ट का निस्तारण न करने का मामला पकड़ में आया है। अपर नगर आयुक्त (प्र. स्वास्थ्य विभाग) ने नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में अर्थदंड की धनराशि जमा नहीं की गई। निगम ने प्रतिष्ठान के स्वामी सतीश रस्तोगी व एसके नैय्यर को फिर से 5 लाख रुपये के जुर्माने का नोटिस दिया है। निगम ने चेतावनी दी कि अगर जुर्माना अदा नहीं किया गया, तो आगे कार्रवाई की जाएगी।