नयी दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर में शुक्रवार को आठ साल के एक बंगाल टाइगर की किडनी के निष्क्रिय हो जाने के कारण मौत हो गयी। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को तीन बजे रामा की मौत हो गयी। उसकी ब्लड रिपोर्ट से फॉस्फोरस और क्रेटिनाइन की बहुत अधिक मात्रा का संकेत मिला है जिससे किडनी पर असर पड़ा।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह बाघ 27 जुलाई से बीमार था और खाना भी ढंग से नहीं खा रहा था। वह बहुत कमजोर हो गया था। उसे 2014 में मैसूर के चिड़ियाघर से यहां लाया गया था।अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव एस पी यादव ने इस बंगाल टाइगर के खराब स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियों की जांच के लिए शुक्रवार सुबह तीन सदस्यीय समिति बनायी थी। आमतौर पर बाघ ऐसे स्थानों पर करीब 20 सालों तक जीता है।