नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4जी औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को लगातार 20वें माह (अगस्त-2019) काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक संस्था(ट्राई) के मंगलवार को जारी 4जी औसत डाउनलोड स्पीड आंकड़ों में रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों वोडाफोन, आइडिया से करीब तीन गुना और एयरटेल से ढाई गुना आगे रही। रिलायंस जियो की अगस्त में 4जी औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई के 21 एमबीपीएस से बढ़कर 21.3 एमबीपीएस पर पहुंच गई। एयरटेल की इस दौरान 8.8 से घटकर 8.2 एमबीपीएस रह गई।
पांचवें महीने घटी एयरटेल की स्पीड
एयरटेल की स्पीड अप्रैल से लगातार पांचवें महीने घटी। अप्रैल में यह 9.5 एमबीपीएस थी जो मई में 9.3 और जून में गिरकर 9.2 एमबीपीएस रह गई थी। वोडाफोन और आइडिया का हालांकि कि विलय हो चुका है किन्तु ट्राई दोनों के आंकड़ों को अलग-अलग जारी करता है। आइडिया की अगस्त में 4जी औसत डाउनलोड स्पीड जुलाई में 6.6 से घटकर 6.1 एमबीपीएस रह गई जबकि वोडाफोन की 7.7 पर स्थिर रही।
वोडाफोने अपलोड स्पीड में आगे
4जी औसत अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन 5.5 एमबीपीएस के साथ आगे रही किंतु जुलाई के 5.8 एमबीपीएस से कम हुई। आइडिया की 4 जी औसत अपलोड स्पीड अगस्त में 5.1 तो एयरटेल की 3.1 रही। इस श्रेणी में भी रिलायंस जियो ने सुधार किया और उसकी 4जी औसत अपलोड स्पीड जुलाई के 4.3 से बढ़कर 4.4 एमबीपीएस हो गयी। ट्राई औसत स्पीड की गणना रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर करता है जो उसके माईस्पीड एप्लीकेशन की सहायता से एकत्रित किए जाते हैं।