गाजियाबाद। हाईराइज सोसायटी में घर लेने के फैसले ने जिंदगी को परेशानियों से भर दिया है। यह हाल है राजनगर एक्सटेंशन की सेवी विला डे सोसायटी के रेजिडेंट्स का, जहां करीब एक सप्ताह से बी-1 टावर की लिफ्ट बंद पड़ी है। 14 मंजिला इस टावर में रह रहे 34 परिवारों को अपने फ्लैट में आने-जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
सोसायटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट खराब होने की वजह से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। उन्हें अक्सर सोसायटी में इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद भी लिफ्ट सही नहीं करवाई जा रही है। अब रेजिडेंट्स ने लिफ्ट के रखरखाव में हो रही लापरवाही की शिकायत सिहानी गेट थाने में दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। संबंधित विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।
सोसायटी में रहने वाले लोकेश ने बताया कि मैं टावर के 5वें फ्लोर पर रहता हूं। लिफ्ट खराब होने से परेशानी काफी बढ़ गई है। या तो सीढ़ियों से नीचे आना पड़ रहा है या फिर लंबा इंतजार कर बी-2 की लिफ्ट से आना-जाना पड़ रहा है।