नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल और अब मेडिकल कॉलेज बने हिंदू राव हॉस्पिटल में एक नोटिस विवाद की जड़ बन गया है. दरअसल बीते दिनों कॉलेज प्रशासन की ओर से महिला छात्रावास में एमबीबीएस छात्राओं को शालीन कपड़े पहनने का नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी सजा और छात्रावास से निकालने की चेतावनी दी गई थी.
नोटिस में लिखा गया था की एमबीबीएस की छात्राओं को हॉस्टल में और कॉलेज परिसर में रहने के दौरान शालीन कपड़े पहनने हैं क्योंकि यह अस्पताल के कर्मचारियों के निवास स्थान के अंदर आता है. इसका पालन ना करने पर उन्हें छात्रावास से निकाला भी जा सकता है.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने किया विरोध
इस नोटिस के लगते ही विरोध भी शुरू हो गया है. एक तरफ छात्राओं ने इस नोटिस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की बात कही तो दूसरी ओर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस नोटिस का खुलकर विरोध किया है. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि इस तरह का नोटिस बहुत गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.