दिल्लीदेश

दिल्ली में चालान के सभी रिकॉर्ड धराशायी, ओवरलोडिंग पर दो लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। नए मोटर व्हीकल एक्ट के चलते लोगों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं. ताजा मामले में एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया है. जिसने चालान के पिछले सारे रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. मामला दिल्ली का है जहां राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर 2 लाख 5 सौ रुपये का चालान भरना पड़ा.

ट्रक का यह चालान बुधवार की रात को किया गया. बीती रात दिल्ली के मुकरबा चौक से भलस्वा की तरफ जाते समय हरियाणा नंबर के उस ट्रक का चालान दिल्ली पुलिस ने किया जिसमें रेत भरा हुआ था. इसके बाद ओवरलोडिंग के कारण ये चालान किया गया जिसे गुरुवार को रोहिणी कोर्ट में जमा किया गया. माना जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह अब तक का काटा गया सबसे बड़ा चालान है

ओवरलोडिंग के लिए जिस ट्रक का चालान हुआ है  उसका नंबर HR 69C7473 है. ट्रक के मालिक का कहना था कि उनकी गाड़ी की लोडिंग 25 टन पर पास है, उनकी गाड़ी में 43 टन रेत था. उनकी गाड़ी में 18 टन ज्यादा बताकर चालान किया गया. उन्हें खुद नहीं पता कि इतना चालान कैसे हुआ. बढ़े हुए चालान को लेकर ट्रक मालिक का कहना है कि चालान के रूप में इतनी बड़ी रकम को वसूलना उनके साथ ज्यादती है.

सड़कों पर ट्रैफिक के नियमों को लेकर अक्सर जनता का रुख उदासीन ही रहा है. अब तक ट्रैफिक चालान में चुकाई जाने वाली रकम भी बेहद कम रही थी. इसलिए चालान कटने पर भी ज्यादा हो-हल्ला नहीं होता था. लेकिन 2 लाख जैसी बड़ी रकम का चालान किसी भी व्यक्ति के लिए भरना कभी आसान नहीं होता.

000_091219083620.jpg

चालान

एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद लगातार भारी भरकम रकम की चालान कट रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के भारी चालान वसूलने की खबरें आ रही हैं. इससे पहले दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक का ओवर लोडिंग की वजह से 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान कटा. हालांकि, यह चालान दिल्ली पुलिस ने नहीं बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा था.

chalan_091019094253_091219083815.jpg

1,41,700 रुपये का चालान

यही नहीं, एक बाइक वाले का 23 हजार का चालान कटा तो ऑटो वाले को 59 हजार रुपये भरने पड़े. दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काटकर लाखों रुपये वसूल कर लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com