गाजियाबाद : जीडीए में अगले सप्ताह से 300 वर्गमीटर से बड़े भवनों के लिए मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके लिए बुधवार को प्राधिकरण सभागार में शासन से आए विशेषज्ञों ने ऑनलाइन मानचित्र आवेदन के संबंध में जीडीए और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नियोजन अनुभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इन प्राधिकरणों में पंजीकृत आर्किटेक्ट को आवेदन करने की प्रक्रिया समझायी गई।
300 वर्ग मीटर तक के भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया पहले ही ऑनलाइन कर दी गई थी। इससे बड़े भवनों का मानचित्र आवेदन भौतिक रूप से ही स्वीकार किया जा रहा था। शासन ने बड़े मानचित्रों को ऑनलाइन स्वीकृत करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। उसके बाद सभी प्राधिकरणों के बिल्डिग बायलॉज को संशोधन कर समान किया गया है। यह साफ्टवेयर बहुत आधुनिक है। अपने आप मानचित्र को बायलॉज पर परखेगा। सही होने पर स्वीकार कर देगा। अन्यथा मानचित्र को अस्वीकार करके रिपोर्ट जारी कर देगा।
शासन ने शुक्रवार को सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के विशेषज्ञों को ऑनलाइन आवेदन का प्रशिक्षण देने के लिए भेजा था। विशेषज्ञों ने जीडीए और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नियोजन अनुभाग के अधिकारियों को ऑनलाइन मानचित्र आवेदन करना सिखाया। कंप्यूटर पर कैसे आवेदनों की स्क्रूटनी की जाए, यह भी बताया। आर्किटेक्ट को आवेदन करने का तरीका बताया। बड़े मानचित्र की स्वीकृत प्रक्रिया ऑनलाइन होने से बिल्डरों को फायदा होगा। 30 कार्यदिवस में नक्शा स्वीकृत हो जाएगा। जिसमें अभी महीनों का वक्त लगता था।