नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच प्वॉइंट्स के मामले में फासला बढ़ गया है। स्टीव स्मिथ नंबर-1 पर बने हुए हैं, जबकि विराट कोहली फिलहाल दूसरे पायदान पर हैं। एशेज सीरीज के दौरान स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर विराट को नंबर-1 पोजिशन से हटाया।
एशेज के चौथे टेस्ट में 211 और 82 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच बने स्मिथ के 937 प्वॉइंट्स हो गए हैं जो दिसंबर 2017 में उनके बेस्ट रेटिंग प्वॉइंट से सिर्फ 10 कम है। चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से जीता था। स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर 34 प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है और पांच मैचों की एशेज सीरीज के खत्म होने पर उनका रैंकिंग के टॉप पर बरकरार रहना लगभग तय है।
बुमराह तीसरे नंबर पर बरकरार
मैच में 103 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले कमिंस ने अपने करियर के बेस्ट 914 रेटिंग प्वॉइंट्स की बराबरी की है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवां सबसे ज्यादा प्वॉइंट है। ये ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक रेटिंग प्वॉइंट है। ग्लेन मैकग्रा ने भी 2001 में इतने ही प्वॉइंट्स हासिल किए थे। कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा पर 63 प्वॉइंट्स की बढ़त बना रखी है जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड इस साल पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाते हुए 12वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बटलर और पेन को भी रैंकिंग में फायदा
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जोस बटलर (चार स्थान के फायदे से 37वें) और रोरी बर्न्स (छह स्थान के फायदे से करियर के बेस्ट 61वें स्थान पर) जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (छह स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर) का फायदा हुआ है। चटगांव में बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की 224 रन की जीत से मेहमान टीम के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला है।
अफगान क्रिकेटरों का रैंकिंग में धमाल
पूर्व कप्तान असगर अफगान 92 और 50 रन की पारियां खेलने के बाद 110वें से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली पारी में शतक जड़ने वाले रहमत शाह भी 93वें से 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मैच में 104 रन देकर 11 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने कप्तान राशिद खान 69वें से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 21 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर रहते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम एक-एक स्थान के फायदे से क्रम से 21वें और 22वें पायदान पर हैं। ऑफ स्पिनर नईम हसन 21 स्थान की छलांग के साथ 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं।