गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) के दो चरणों का काम पूरा होने के बाद से वाहन चालकों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर टोल चुकाना होगा, यानि जितनी दूरी वाहन चालक तय करेंगे, उन्हें उतनी ही दूरी का टोल देना होगा। एक्सप्रेस-वे पर चार स्थानों पर टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि अधिकतम टोल कार के लिए करीब 70 रुपए होगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) निर्माण कार्य को लेकर पीएमओ से हो रही मॉनिटिरिंग के चलते विकास ने गति पकड़ी है। दो चरणों का कार्य पूरा होने के बाद तीसरे चरण का कार्य डासना से भोजपुर होते हुए मेरठ तक पर भी कार्य तेजी से चल रहा है। पेड़ों की शिफ्टिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है। एनएचएआई ने इसके उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं अधिकारियों ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूले जाने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि निजामुद्दीन से यूपी गेट तक वाहन एक्सप्रेस-वे की 14 लेन में किसी भी लेन में सफर कर सकते हैं। दिल्ली से मेरठ की ओर जाते हुए यूपी गेट के बाद छह लेन एक्सप्रेस-वे में प्रवेश करने के बाद वाहन चालक सीधे लाल कुआं के पास बनने वाले टोल प्लाजा पर ही बाहर निकल पाएंगे। इस टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को निजामुद्दीन से लाल कुआं तक का टोल चुकाना होगा। वाहन चालक चाहें तो यूपी गेट के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाने की बजाय फोर लेन हाईवे का प्रयोग कर सकते हैं। लाल कुआं के पास वाले टोल प्लाजा से आगे जाने की पर्ची लेकर सफर कर सकते हैं। इस टोल प्लाजा से परतापुर टोल प्लाजा तक सफर करने पर करीब 40 रुपए का टोल चुकाना होगा।
यहां बनेंगे टोल प्लाजा
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार गाजियाबाद में लाल कुआं के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से दो किलोमीटर आगे, भोजपुर और परतापुर के पास टोल प्लाजा बनेगा। यहीं से ही एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने और उतरने की जगह होगी। वाहन चालक टोल प्लाजा पर प्रवेश करने पर पर्ची लेंगे और जिस जगह उतरेंगे वहीं पर्ची देकर टोल चुकाकर निकल सकेंगे।
दो चरणों का काम हुआ पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को डीएमई का शिलान्यास किया था। एक्सप्रेस-वे का निजामुद्दीन से यूपी गेट और डासना से हापुड़ खंड तक का दो चरणों का काम पूरा हो चुका है, जबकि यूपी गेट से डासना खंड के काम को लेकर विद्युत पोलों की शिफ्टिंग, तारों का अंडरग्राउंड बिछाने आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी माह अक्टूबर तक इस चरण का भी पूरा काम होने के आसार हैं।
डासना से हापुड़ वाले फेज का काम पूरा हो चुका है। इस फेज पर सर्विस रोड, स्ट्रीट लाइट, ड्रेन और रिफलेक्टिव शीट लगाने का काम तेजी से जारी है। दोनों चरणों के काम अंतिम चरण में हैं। अब इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। टोल टैक्स वसूली के लिए एनएचएआई मुख्यालय की ओर से दरों को घोषित किया जाना है।