किंगस्टन। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (16/6) एक बार फिर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैटट्रिक सहित 6 विकेट झटके, वह भी सिर्फ 16 रन देकर। बुमराह ने यह कारनामा पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर डारेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर किया। स्टंप्स होने तक वेस्ट इंडीज की टीम 33 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी और भारत पास 329 रनों की भारी भरकम बढ़त हासिल है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के पहले टेस्ट शतक की बदौलत 140.1 ओवरों में 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
एंटीगा टेस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मात्र 7 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले बुमराह किंगस्टन में भी अपनी गेंद से कहर बरपाते दिखे। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज एक के बाद एक उनका शिकार बनते रहे। पहले टेस्ट में जहां बुमराह ने 5 विकेट लिए, वहीं दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज की पहली पारी में अब तक वह 6 विकेट ले चुके हैं।
बुमराह की हैटट्रिक की कहानी के ‘हीरो’ विराट
वेस्ट इंडीज की पारी का 9वां ओवर बुमराह ने किया और इसी ओवर में उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 विकेट झटकते हुए हैटट्रिक पूरी की। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) केएल राहुल के हाथों लपके गए। शरीर से दूर जा रही गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में पहुंची और राहुल ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की। ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रूक्स LBW हो गए। अब बुमराह हैटट्रिक पर थे। इस बार फिर उनकी गेंद रोस्टन चेज के पैड पर जाकर लगी, लेकिन अंपायर ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी और बुमराह को भी विश्वास नहीं था कि गेंद बैट से पहले पैड पर लगी है। लेकिन, यहां कप्तान कोहली के मन में कुछ और ही चल रहा था। उन्होंने बुमराह की सोच से आगे जाकर DRS लेने का फैसला किया, जिसके बाद अंपायर को फैसला बदलना पड़ा, क्योंकि गेंद बैट से पहले पैड पर लगी थी और वह लेग स्टंप पर लगते दिख रही थी।
हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज
इस तरह जसप्रीत बुमराह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने, जबकि वेस्ट इंडीज में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। हैटट्रिक की बात करें तो बुमराह से पहले भारत के लिए हरभजन सिंह (रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न) ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैटट्रिक ली थी। वह टेस्ट में हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। उनके बाद यह कारनामा तेज गेंदबाज इरफान पठान (सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ) ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। यह मैच कराची में खेला गया था। ओवरऑल यह टेस्ट क्रिकेट की 44वीं हैटट्रिक है।
हनुमा ने जड़ा शतक
इससे पहले युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी के शानदार शतक के दम पर भारत ने पहली पारी 416 रन पर खत्म की। इस रन का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पहली गेंद से ही घुटने टेकते नजर आए। खासकर बुमराह को लेकर खौफ उनमें साफ दिख रहा था। नतीजा यह रहा कि सिर्फ 87 रन पर वेस्ट इंडीज के 7 विकेट गिर चुके हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट झटका है।
इशांत शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
इससे पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने करियर का पहला अर्धशतक जड़कर सबको चौंकाया। शर्मा ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर 112 रन की शानदार साझेदारी की। इसी की बदौलत भारत 400 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।