नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान गुस्से में अपने ही सिर के बाल नोचने में जुटा है। कश्मीर की आवाम की खुशी पाकिस्तान से देखी नहीं जा रही। इसलिए पड़ोसी मुल्क का कोई न कोई नुमाइंदा नापाक हरकत कर इस शांति में जहर खोलने की कोशिश कर रहा है। हाल में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर विवादित ट्वीट किया और इस पर एक्ट्रेस वीना मलिक ने उनका साथ दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अफरीदी की इस हरकत पर भड़क गए और उन्होंने करारा जवाब दिया।
शाहिद अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट कर ऐलान किया, ‘पीएम इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद में उपस्थित रहूंगा। कश्मीरी भाईयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। 6 सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाउंगा।’
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए वीना मलिक ने लिखा- ‘शाहिद अफरीदी सही दिशा में अच्छा कदम। समझदार, जागरुक और जिम्मेदार नागरिक एक कारण की वजह से आगे आते हैं और इस बार ये कारण है कश्मीर जो हमारे दिल के पास है।’
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने लिखा- ‘दोस्तो, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए जिससे कि यह साबित हो सके कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व होने से इनकार कर दिया है। मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं।’
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने एक संबोधन में कहा था कि कश्मीर के लोग हर हफ्ते शुक्रवार को सड़कों पर उतरें। जब तक कश्मीर आजाद नहीं होता तब तक उसके साथ हैं। इमरान यहीं नहीं रुके, और भारत को गीदड़भभकी दे डाली। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार है, युद्ध हुआ तो दोनों देशों में तबाही मच जाएगी।