नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए नया प्लान पेश किया है। वैसे तो BSNL के पास 4जी नेटवर्क सभी इलाकों में नहीं है लेकिन कंपनी अपने 3जी प्लान के तहत कई लुभावने प्लान पेश करती रहती है। अब कंपनी ने अपने डाटा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त 4जी डाटा प्लान पेश किया है। आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान के बारे में।
BSNL ने अपने 4G ग्राहकों के लिए STV 96 वाला प्लान पेश किया है जिसकी वैधता 28 दिनों की है। ऐसे में यूजर्स को 28 दिनों में कुल 280 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि यह प्लान सिर्फ BSNL के 4जी नेटवर्क वाले इलाके में ही काम कर रहा है। बता दें कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क फिलहाल महाराष्ट्र के अकोला, बांद्रे, बीड़, जलना, ओस्मानाबाद और आसपास के क्षेत्रों में ही है। कंपनी के इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग जैसी कोई सुविधा नहीं है। वहीं BSNL ने इसी कैटेगरी में STV 236 भी पेश किया है। 236 रुपये वाले इस प्लान में भी हर रोज 10 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग नहीं मिल रही है। इस प्लान में कुल 840 जीबी डाटा मिलेगा।