Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत भारत में घटा दी गई है. नोकिया 7.1 (4GB) को फिलहाल नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. दूसरी तरफ 6.1 Plus की बात करें तो इसे स्टोर पर 11,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं Amazon इंडिया की साइट पर बायर्स Nokia 6.1 Plus (6GB, ब्लू) को 10,989 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें HMD ग्लोबल Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को 5 सितंबर को IFA 2019 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. शायद इसी वजह से पुराने मॉडलों की कीमत में कटौती की गई हो.
Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ग्लास बैक और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ 5.84-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलता है. इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसकी बैटरी 3060mAh की है.
Nokia 6.1 Plus के बारे में बात करें तो इसके बैक में एल्युमिनियम फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है. वहीं फ्रंट में यहां फुल 5.8-इंच फुल HD+ (2280 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 3,060mAh की है.