गाजियाबाद: लोनी पुलिस ने मंगलवार देर रात निठौरा अंडरपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 8 बाइक ओर 1 स्कूटी बरामद की है।
एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया है कि वे महंगे शौक पूरा करने व गर्लफ्रेंड्स के खर्चे उठाने के लिए वारदात करते थे। लोनी थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह भड़ाना ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर चोर निठौरा अंडरपास के पास वाहनों का सौदा करने के लिए आए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां खड़े बाइक सवार 2 युवकों को रोक कर कागजात मांगे, लेकिन वे कागजात नहीं दिखा सके।
सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये बाइक चोरी की है। इनकी पहचान चांद खां, परवेज, शानू और अलाउद्दीन के रूप में हुई है। चारों लोनी के ही रहने वाले हैं। कबाड़ियों के माध्यम से बेचते थे वाहन : बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर से बाइक व कार चोरी करते थे। इसके बाद इन्हें सस्ते दामों में बागपत मेरठ व आसपास के शहरों मे कबाड़ियों के माध्यम से बेच दिया करते थे।