गाजियाबाद। जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सोमवार को किरानी मंडी में छापा मारा और भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक का स्टाक बरामद किया। छापे में 115 क्विंटल से अधिक का स्टॉक मिला।
डीएम के आदेश पर छापा मारने गई टीम ने किराना मंडी स्थित केके गुप्ता के गोदाम से 400 बोरे प्रतिबंधित पॉलिथीन, 50 बोरे प्लास्टिक के दोने, चम्मच, 50 कार्टून गिलास व अन्य प्लास्टिक का सामान बढ़ा पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना के मुताबिक सब कुछ गोदाम में मिला। पकड़े गए सामान का कुल वजन 115 क्विंटल के आसपास है। इस मामले में जुर्माना लगाने के साथ ही केके गुप्ता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। नगर निगम की टीम आंकलन कर रही है कि जुर्माना कितना होगा। उसके बाद जुर्माना लगा दिया जाएगा।
सटीक निकली सूचना
डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि शाम के वक्त एक अनजान व्यक्ति ने मुझे फोन किया और कहा कि साहब आप पर भरोसा है लेकिन मुझे बचाकर रखना। फिर उसने अपना नाम बताया और कहा कि सर बहुत भरोसा करके आपको एक पुख्ता जानकारी दे रहा हूं। उसके बाद मेरी तरफ से संबंधित व्यक्ति को आश्वासन दिया गया कि उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा जो भी सूचना है वो पूरे भरोसे के साथ दे सकता है। उसके बाद उस व्यक्ति ने बताया कि मंडी में केके शर्मा नाम के कारोबारी है जो प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक का कारोबार करते हैं। उनके गोदाम में बड़ी संख्या में स्टॉक मौजूद है। उसने गोदाम की लोकेशन तक भी बताई। इसके बाद टीम भेजकर कार्रवाई कराई गई तो सारी जानकारी सही निकली।