गाजियाबाद : मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को विकास खंड लोनी, रजापुर व भोजपुर के गांव में टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी पाई गई। इसके अलावा विकास कार्यों में भी कमियां मिलीं। इस लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जबकि एक ग्राम विकास अधिकारी और एक सफाईकर्मी को निलंबित किया गया है। लापरवाही बरतने वाले कई अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि तीनों विकास खंड के 1-1 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले गावों में तीन टीमों को औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया था। टीम रजापुर के ग्राम पंचायत शाहपुर, मोरटा, मसूरी, नाहल डासना, एवं जलालाबाद पहुंची। यहां टीम को कई प्रकार की खामियां मिलीं। भोजपुर के ग्राम पंचायत सैदपुर, हुसैनपुर डालना, बिसोखर, अतरौली, अब्बलपुर, कलछीना में भी निरीक्षण के दौरान कमियां पाई गईं। इसके अलावा लोनी के निस्तौली, टीला शहावाजपुर, रिस्तल, चिरौड़ी, मंडोला में भी जगह-जगह गंदगी मिली।
लापरवाही बरतने पर विकास खंड भोजपुर के ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि व वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं। विकास खंड भोजपुर के ग्राम पंजायत अधिकारी विपिन कुमार, सुमित कुमार, हरीश कुमार व लोनी के ग्राम विकास अधिकारी सुभाष वर्मा को बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित होने पर चेतावनी दी गई है। रजापुर खंड के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार व शहापुर निज मोरटा में तैनात सफाई कर्मचारी संजीव कुमार को निलंबित किया गया है।