गाजियाबाद। जीडी गोयनका स्कूल ने छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। विद्यालय से कक्षा 12वीं पास करने वाली छात्रा को अभी तक टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया है। जिस कारण से छात्रा को कहीं भी प्रवेश नहीं मिल रहा है। छात्रा और उसके अभिभावकों ने कई बार विद्यालय से टीसी की मांग की है, लेकिन विद्यालय ने कोई सुनवाई नहीं की। ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीबीएसई के सचिव से मिलकर विद्यालय की शिकायत की है। सचिव ने डीआइओएस को नोटिस जारी करते हुए जल्द समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए हैं।
शहर के राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीडी गोयनका स्कूल में दो बहनें पढ़ती थीं। बड़ी बहन ने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा पास कर ली है। जबकि छोटी बहन अभी विद्यालय में पढ़ रही है। ऑल स्कूल पैरेंटस एसोसिएशन अध्यक्ष शिवानी जैन, महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि स्कूल छात्रा की टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र न मिलने के कारण छात्रा को दूसरे स्थान पर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।
छात्रा के भविष्य को देखते हुए आल पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और पीड़िता छात्रा की माता दिल्ली में सीबीएसई डिप्टी सेकेट्री संबद्धता से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से छात्रा की टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र दिलवाया जाए, जिससे छात्रा दूसरे स्थान पर प्रवेश ले सके। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाए। साथ ही स्कूल की रिपोर्ट बनाकर कार्यालय को प्रस्तुत की जाए। विद्यालय प्रबंधन से कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठा।
छात्राओं को बना दिया था बंधक
सचिन सोनी ने बताया कि विद्यालय ने पूर्व में दोनों छात्राओं से वार्षिक शुल्क मांगा था। जिसको उनके अभिभावकों ने जमा नहीं किया था। विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं को बंधक बना लिया था। पीड़ित परिवार ने थाने में विद्यालय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अभी भी मामला कोर्ट में चल रहा है।