नई दिल्ली। बीजेपी सांसदों के ‘अभ्यास वर्ग’ कार्यशाला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस वर्कशॉप में पीएम नरेंद्र मोदी पहली पंक्ति में नहीं बल्कि पार्टी सांसदों के बीच बैठे दिख रहे हैं। लोगों के लिए यह हैरान करने वाला था क्योंकि बतौर पीएम वह कार्यक्रमों में पहली पंक्ति में बैठते हैं लेकिन इस कार्यक्रम में वह बाकी सांसदों की तरह शिरकत करते दिखाई दिए।
पीएम मोदी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पारिवारिक विरासत की नहीं विचारधारा के कारण आगे आई है और संभवतः सांसदों के बीच बैठकर उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों को संदेश देने की भी कोशिश की। उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों के लिए बीजेपी ने पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत शनिवार को की। कार्यशाला में सांसदों खास कर नए सांसदों को पार्टी की विचारधारा से लेकर संगठन के गुर सिखाए जाएंगे।
इससे जुड़ी एक तस्वीर उत्तर-पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोई यूं हीं जन जन का प्यारा नहीं हो जाता,कोई ऐसे ही पूरी दुनिया में नहीं छा जाता,कोई यूं हीं नरेंद्र मोदी नहीं बन जाता। आम सांसद की तरह पीछे जाकर बैठने का हृदय होना चाहिए।’
इस अभ्यास वर्ग में पीएम मोदी और अमित शाह दोनों मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी सोच और विचारधारा के कारण यहां तक आई है न कि पारिवारिक विरासत के, इसलिए यह बात सभी सांसद अपने मन में बिठा लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनें । वे संसद की कार्यवाही में सक्रिय हिस्सेदारी करें। उन्होंने पार्टी सांसदों को कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया ।