देश

LoC पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ढ़ेर किए 7 आतंकी

श्रीनगर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी आर्मी के BAT (बॉर्डर ऐक्शन टीम) अटैक को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना के जवाबी ऐक्शन में पाकिस्तान के कम से कम 5 से 7 सैनिक और आतंकवादी मारे गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम में आमतौर पर पाक फौज के ही जवान और आतंकी शामिल होते हैं। यह कार्रवाई पिछले 24 से 36 घंटों के दौरान हुई है। 

गौर करने वाली बात यह है कि पाक आतंकियों के शव अब भी एलओसी पर पड़े हैं। भारी गोलीबारी के चलते शवों को हटाया नहीं जा सका है और ना ही उनकी पहचान हो पाई है। सेना ने सबूत के तौर पर उनमें से 4 शवों की सैटलाइट तस्वीरें भी ली हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कश्मीर की शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है और वह फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है।

क्या है पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम?
बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) पाकिस्तानी सेना की ही एक बर्बर टीम है जो सीमा पार कार्रवाइयों के लिए बनाई गई है। इसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडोज के साथ आतंकी भी होते हैं, जिन्हें खुद पाकिस्तानी सेना प्रशिक्षित करती है। यह टीम अक्सर आधी रात को चुपके से सीमा पार कर भारतीय चौकियों के पास जवानों पर घात लगाकर हमले करती है। BAT घात लगाकर हमला करने और भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने के लिए कुख्यात रही है। साल 2013 में 8 जनवरी को BAT ने घात लगाकर 13 राजस्थान राइफल्स की 25 रोमियो फोर्स टुकड़ी में शामिल लांसनायक हेमराज सिंह और लांसनायक सुधाकर सिंह की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी थी और शहीद हेमराज के सिर को काटकर ले गए थे। 

31 जुलाई की रात पाक ने किया दुस्साहस
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर BAT हमले की कोशिश को वहां मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान जवाबी ऐक्शन में 5 से 7 पाकिस्तानी आतंकी मार दिए गए।’ सूत्रों ने बताया कि 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरम्यानी रात में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर ऐक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया था। 

4 शव पाक सैनिकों के?
उन्होंने बताया कि कम से कम चार शव पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो के हो सकते हैं। वे भारतीय चौकी के करीब पहुंच चुके थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग तेज कर दी जिससे भारतीय जवान आतंकियों के शवों को कब्जे में न ले सकें। सीमा पर सेना की कार्रवाई अब भी जारी है। पाकिस्तान ने भी एलओसी के दूसरी ओर सामान्य से ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रखी है। 

कश्मीर में 36 घंटे में 4 जैश आतंकी ढेर
उधर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में पिछले 36 घंटों में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत 4 आतंकी मारे गए हैं। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार कश्मीर की शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। अमरनाथ यात्रा के मार्ग में आईईडी, स्नाइपर गन और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। इससे पाकिस्तान के नापाक मंसूबे का पता चलता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com