Uncategorized

पूरे देश में बंद होगी भारती एयरटेल की 3जी सेवा, कंपनी ने की घोषणा

नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि वह मार्च 2020 तक पूरे देश में 3जी सेवाएं बंद कर देगा। कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा है 3जी सेवाएं बंद करने की शुरुआत कोलकाता से शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा है कि इस समय उसका फोकस अधिक से अधिक प्राप्ति और औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) बढ़ाने पर है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि सेक्टर की व्यवहार्यता के कारण लंबी अवधि में टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है।

कोलकाता से हो चुकी है 3जी सेवाएं बंद होने की शुरुआत

भारती एयरटेल के सीईओ (भारत और साउथ एशिया) गोपाल विट्ठल बयान जारी कर कहा है कि कंपनी कोलकाता से 3जी सेवाएं बंद करने की शुरुआत कर चुकी है। सितंबर तक देश के 6 से 7 और सर्किल्स में 3जी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर से मार्च के मध्य पूरे देश में 3जी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि संभवत: हम अप्रैल 2020 से 2जी से 4जी स्पेक्ट्रम पर मूव कर लेंगे। इसके बाद हम केवल 2जी और 4जी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने पूरे 2जी स्पेक्ट्रम को 4जी में बदल देंगे। हालांकि, 2जी सेवाएं जारी रखने के छोटा सा स्लग जारी रखेंगे।

भारती एयरटेल के पास 84 लाख 4जी ग्राहक

कंपनी ने कहा है कि उसके पास 84 लाख 4जी और 12 करोड़ डाटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहक हैं। भारती एयरटेल के ग्राहकों की डाटा खपत हर महीने 11 जीबी से ज्यादा हो गई है। कंपनी का कहना है कि वह अपने 900 मेगाहर्टज से लेकर 2100 हर्टज के समस्त 3जी नेटवर्क को 4जी नेटवर्क में बदल रहा है। इस बदलाव के बाद कंपनी की इंडोर कवरेज बेहतर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com