गाजियाबाद। गाजियाबाद और हापुड़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। पंद्रह अगस्त तक गाजियाबाद और हापुड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा। इसके बाद इस मार्ग पर वाहन बिना किसी अवरोध के आवागमन कर सकेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए चालू की गई परियोजना के अंतर्गत चल रहा निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था के अनुसार मसूरी और डासना में निर्माणाधीन फ्लाईओवरों सहित अन्य निर्माण कार्य मात्र दो प्रतिशत शेष रह गया है। निर्माणदायी संस्था दस अगस्त तक निर्माण कार्य समाप्त करने का दावा कर रही है। संभावना है कि कार्य संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना के तृतीय फेस के अंतर्गत गाजियाबाद के डासना से हापुड़ बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को चौड़ा करने और पिलखुवा एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया है। इस योजना पर वर्ष 2016 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। सरकार ने दो वर्ष में इस परियोजना को संपन्न करने का लक्ष्य दिया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण आदि कई कार्यों में देरी होने के कारण निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। लगभग चार माह पहले मंडलायुक्त द्वारा सख्ती बरतने पर निर्माण कार्य तेजी से किया जाने लगा। अब पंद्रह अगस्त तक यह निर्माण कार्य संपूर्ण होने की संभावना है। हापुड़ बाइपास से जिदल नगर तक निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। इस नवनिर्मित सड़क पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। मसूरी गंगनहर और डासना में अंडरपास के निर्माण चालू होने के कारण लोगों को रोजाना इन स्थानों पर जाम का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि वर्तमान में मसूरी और डासना में निर्माण कार्य मात्र दो प्रतिशत ही शेष रह गया है। निर्माणदायी संस्था चेतक इंटरप्राइजेज लिमिटेड के पदाधिकारियों का दावा है की दस अगस्त तक निर्माण कार्य संपन्न कर दिया जाएगा। इसके बाद पंद्रह अगस्त से वाहनों का आवागमन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को चौड़ा करने के लिए तैयार की गई परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। -मुदित गर्ग, उप महाप्रबंधक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण