मनोरंजन

रितिक रोशन ने किया कन्फर्म, बन रही है ‘कृष 4’

पिछले साल रितिक रोशन के बर्थडे पर उनके पिता राकेश रोशन ने घोषणा की थी कि वह ‘कृष 4’ पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म को साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसके बाद से इस फिल्म के बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आई है। अगर आप रितिक की कृष सीरीज के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। 

हाल में रितिक रोशन ने कन्फर्म किया है कि उनकी इस सुपरहीरो वाली सीरीज की अगली फिल्म पर काम चल रहा है। हालांकि रितिक ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह कब तक पूरी होगी और इसे कब रिलीज किया जाएगा। जब ‘कृष 4’ के बारे में रितिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में केवल इतना कह सकता हूं कि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में हैं।’ जब रितिक से पूछा गया कि क्या यह फिल्म क्रिसमस 2020 तक रिलीज हो पाएगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह आगे के प्लान पर निर्भर करता है। अगर मैं ‘कृष 4′ से पहले कोई और फिल्म शुरू करता हूं तो शायद इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा।’

रितिक ने इन फिल्‍मों से मचाई धूम

  • बॉलिवुड ऐक्‍टर रितिक रोशन इंडस्‍ट्री के सबसे गुड लुकिंग ऐक्‍टर्स में से एक हैं। यही वजह है कि उन्‍हें ‘ग्रीक गॉड’ कहा जाता है। डैशिंग पर्सनैलिटी के अलावा वह अपनी ऐक्टिंग स्‍किल्‍स के लिए भी सराहे जाते हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘सुपर 30’ से यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनके करियर की बेस्‍ट फिल्‍मों के बारे में बता रहे हैं…
  • फिल्‍म की कहानी बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बेस्‍ड है जिन्‍होंने आईआईटी-जेईई के स्‍टूडेंट्स को फ्री में शिक्षा दी। फिल्‍म को क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह रितिक के करियर की सबसे लीक से हटकर फिल्‍म है। इस तरह के किसी अवतार में उन्‍हें पहले कभी नहीं देखा गया है।
  • मुगल बादशाह अकबर और राजपूत रानी जोधा की इस प्रेम कहानी में रितिक अकबर के रोल में थे तो ऐश्‍वर्या राय जोधा के किरदार में थीं। रिलीज के वक्‍त फिल्‍म को लेकर काफी विवाद भी हुए लेकिन रिलीज के बाद रितिक के काम की काफी प्रशंसा हुई। फिल्‍म के लिए उन्‍होंने काफी ट्रेनिंग ली थी। यही वजह है कि यह रोल उनके करियर के बेस्‍ट रोल्‍स में से एक माना जाता है।
  • फिल्‍म में तीन दोस्‍त फैंटसी वकेशन को रिऐलिटी में बदलने का फैसला लेते हैं। फ्रेंडशिप पर बनी फिल्‍मों में से इस फिल्‍म को बेस्‍ट माना जाता है। इस मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में रितिक काफी कूल लुक में नजर आए थे और उनके अभिनय की सराहना हुई थी।
  • इस फिल्‍म में रितिक ने पैरालाइज्‍ड मैजिशियन का किरदार निभाया जो कि बाद में रेडियो जॉकी बन जाता है। वह बाद में कोर्ट से अपनी जिंदगी को खत्‍म करने की अनुमति मांगता है। यह रोल रितिक के करियर के सबसे चैलेंजिंग रोल्‍स में से एक माना जाता है। भले ही य‍ह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर खास कमाल न कर सकी हो लेकिन क्रिटिक्‍स ने रितिक की ऐक्टिंग की काफी तारीफ की थी।
  • धूम 2 में रितिक ने एक इंटरनैशनल चोर का रोल प्‍ले किया जो कीमती चीजों को चुराता है और मुंबई को अपना अगला टार्गेट बनाता है। फिल्‍म में रितिक बेहद स्‍टाइलिश नजर आए जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया। इसके अलावा फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस का काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला। यही वजह थी कि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्‍शन किया।
  • कृष्णा परिस्थितियों से मजबूर होकर अपनी महाशक्तियों का इस्‍तेमाल करता है और फिर वह सुपरहीरो (कृष) बन जाता है। इस फिल्‍म के रिलीज होने के बाद रितिक को भारत के पहले सुपरहीरो का दर्जा मिला।
  • फिल्‍म में रितिक ने एक अंधे आदमी का किरदार निभाया जो अपनी पत्‍नी के रेप होने और उसे मार देने के बाद करप्‍ट नेता और उसके भाई से बदला लेता है। इस फिल्‍म में वह बिल्‍कुल अलग अंदाज में नजर आए।
  • फिल्‍म में एक लड़के की आंखों के सामने उसके पिता को मार दिया जाता है। 15 साल बाद वही लड़का बदला लेने के लिए लौटता है। फिल्‍म में ऋषि कपूर और संजय दत्‍त ने अपने काम से लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन अमिताभ बच्‍चन की ‘अग्निपथ’ के बाद इसके रीमेक में उनका रोल रितिक ने बखूबी प्‍ले किया।
  • इस फिल्‍म में रितिक ने एक दिव्‍यांग आदमी का किरदार का निभाया था जो अपने पिता के काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। इस फिल्‍म में रितिक के काम को क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शकों ने भी सराहा।
  • इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन रितिक के पिता राकेश रोशन ने किया था और यह ऐक्‍टर की डेब्‍यू फिल्‍म थी। फिल्‍म को पब्‍लिक ने काफी पसंद किया और इसने उस साल कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्‍म को कई अवॉर्ड्स मिले और रितिक का यह बेहतरीन बॉलिवुड डेब्‍यू रहा।

इस बीच बता दें कि क्रिसमस 2020 के लिए पहले ही कई फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। हाल में अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को भी क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज किए जाने की घोषणा हो चुकी है। इसके अलावा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी इस दिन रिलीज करने की घोषणा हो चुकी है। अगर ‘कृष 4’ भी इसी दिन रिलीज होती है तो इसका इन दोनों फिल्मों से क्लैश होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com