- गिरफ्तार दंपति व उसके बेटे की क्या थी भूमिका
पूर्वी दिल्ली। सात महीने पहले अनारकली वार्ड की भाजपा पार्षद रेखा दीक्षित के घर हुई चोरी की घटना का जगतपुरी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस को वारदात का पर्दाफाश करने में किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी दंपती की बेटी ने की। इस मामले में जगतपुरी थाना प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई शिव कुमार सोलंकी व राजेश चौहान ने तत्परता दिखाते हुए एक दंपति व उनके बेटे को गिरफ्तार करके चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस अभी चोरी हुए गहनों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपी महेंद्र जैन (60), उसकी पत्नी उषा जैन (50) और बेटे नवदीप जैन को गिरफ्तार कर लिया। घर से उड़ाया गया एसी, टीवी व कुछ अन्य सामान उदयपुर, राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। आरोपी परिवार निगम पार्षद के भूतल पर अपने प्लैट में रहता है। पुलिस के मुताबिक, अनारकली वार्ड से निगम पार्षद रेखा दीक्षित के घर 26 दिसंबर 2018 को चोरी हो गई थी। घटना वाले दिन रेखा के देवर नारायण दीक्षित की तेरहवीं थी। उस दिन पूरा परिवार समुदायिक भवन गया हुआ था। घर से लाखों जेवरात, कैश और अन्य सामान चोरी हो गया था। यहां तक चोरों ने एसी और टीवी भी चोरी कर लिया मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। लेकिन इस मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
इस मामले में एकाएक नया मोड़ तब आया जब महेंद्र जैन की बालिग बेटी जगतपुरी थाने पहुंची और उसने बताया कि उसके माता-पिता व भाई ने रेखा के यहां चोरी की थी। युवती ने बताया कि एसी और टीवी उदयपुर में उसकी बहन के घर पर टीम को उदयपुर भेजा गया, जहाँ चोरी का माल बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।