गाजियाबाद : हरिद्वार या अन्य पवित्र स्थानों से जल लाए लाखों कांवड़ियों ने आज सुबह भी हाजिरी का जल भोलेनाथ को अर्पित किया। दोपहर 11 बजे से चतुदर्शी का जल चढ़ना शुरू होगा। वहीं सावन का दूसरा सोमवार होने के चलते आम श्रद्धालुओं की भी शिव मंदिरों में भारी भीड़ जुटी। सोमवार को शिवालयों में हाजिरी का जल चढ़ाया गया।
दूर-दूर स्थानों से आए कांवड़ियों ने भगवान आशुतोष के समक्ष हाजिरी लगाते हुए जल चढ़ाया। लाखों की तादात में शिव भक्त मंदिरों में पहुंचे। दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से कांवड़ियों की लाइन लगी थी। वहीं कांवड़ियों के लिए कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाए गए थे। जिसमें उनके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान प्रशासन-पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी थी। वहीं दूसरी ओर सावन का दूसरा सोमवार होने के चलते जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ प्रमुख शिव मंदिरों में रही।
दूधेश्वरनाथ नाथ मंदिर के अलावा नेहरू नगर स्थित शिव मंदिर, स्वयंभू शिव मंदिर, संजय नगर स्थित संगम शिव मंदिर, श्री सनातन शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही है। रविवार देर शाम से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई थीं। भक्तों ने जलाभिषेक के साथ-साथ भगवान को धतूरा, बेलपत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा।
सिविल डिफेंस के एक हजार वार्डन का सहयोग
कांवड़ियों को यहां से निकलने में समस्या न हो, इसके लिए सिविल डिफेंस के एक हजार से अधिक स्वयंसेवक अपना सहयोग दे रहे हैं। चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने बताया कि एल्ट सेंटर, राजनगर एक्सटेंशन वाला चौराहा से लेकर साहिबाबाद, दिल्ली की सीमा के नजदीक तथा दूधेश्वरनाथ मंदिर के पास खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। डीएम व एसएसपी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा
सोमवार दोपहर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। हेलीकाप्टर से दोनों ही अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण भी किया। दोपहर 1 बजे जिले के दोनों ही बड़े अधिकारी डीएम व एसएसपी ने अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। जिसे देख कांवड़ियों में भी हर्ष व्यक्त किया। वहीं उन्होंने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर तैनात कर्मियों की मुस्तैदी भी देखी।