समस्तीपुर। उत्तर बिहार में अब भी कई नदियों में उफान से बाढ़ का संकट कायम है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-16 पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है। करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण यात्री सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर रविवार सुबह साढ़े तीन बजे से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा का ध्यान रखते हुए 28 जुलाई को ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल पर पानी का अधिक दबाव होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि प्रमुख ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया गया है। ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने से दरभंगा रेलखंड पर रविवार को दस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जबकि 12 प्रमुख ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। वहीं आठ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर आंशिक समापन कर चलाया जा रहा है।
उधर, दरभंगा के घनश्यामपुर सहित दर्जन भर प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति अभी गंभीर है। पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड में सिकरहना का धनही रिंग बांध रविवार को 50 फीट में ध्वस्त हो गया। सुगौली और बंजरिया प्रखंड में सिकरहना के पानी से बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा के दो दर्जन से अधिक पंचायत बाढ़ की चपेट में है। यहां लखनदेई और बागमती के उफान से बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत घटने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि मधुबनी में नदियां नरम पड़ीं हैं। फिर भी कई इलाकों में सड़कों पर पानी बह रहा है। सीतामढ़ी व शिवहर में नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है।
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड में इन ट्रेनों का परिचालन रद्द :
रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर, गाड़ी संख्या 75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 75282 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 25910 लिंक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 55520 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर, गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 75233 रक्सौल-सीतामढ़ी पैसेंजर शामिल हैं।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग :
28 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा-समस्तीपुर के बदले दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी गयी। इसी प्रकार रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा चलाई जाएगी। जबकि जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस को दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते, कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जा रही है। सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते, नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी के रास्ते, दरभंगा से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 11062 दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस को, दरभंगा से चलकर अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एवं दरभंगा से चलकर कोलकाता जाने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस को दरभंगा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। जबकि जयनगर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते व नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी।
आठ ट्रेनों को किया गया आंशिक समापन :
आठ ट्रेनों को आंशिक समापन कर चलाया जा रहा है। इसमें सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस जयनगर के बदले समस्तीपुर से खुलेगी। रांची से खुल चुकी गाड़ी संख्या 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा व गाड़ी संख्या 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस जयनगर के बदले बरौनी से रांची के लिए प्रस्थान करेगी। आनंद विहार से खुल चुकी गाड़ी संख्या 12570 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा।
कोलकाता से खुल चुकी गाड़ी संख्या 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा एवं को यहीं से गाड़ी संख्या 13136 (जयनगर-कोलकाता) कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी। मनिहारी से खुलने वली गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया गया। अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस आशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा एवं यही से यह ट्रेन 53042 (जयनगर-हावड़ा) बनकर हावड़ा के लिये खुलेगी। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 55527 जयनगर-पटना पैसेंजर ट्रेन का आंशिक समापन दरभंगा में किया जाएगा।