साहिबाबाद। बारिश का मौसम आते ही मोहन नगर स्थित सनराइज इंडस्ट्रियल एरिया तालाब में तब्दील हो चुका है। हालत यह है कि लाखों रुपए राजस्व के रूप में देने वाला यह औद्योगिक क्षेत्र अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट की बांट जोह रहा है। पानी निकासी का कोई प्रबंध न होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिससे वाहन चालको के साथ-साथ यहां आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सनराइज औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री और दफ्तर चलाने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 15 साल से औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नहीं बनी है और ना ही नगर निगम की ओर से इंडस्ट्रीयल एरिया में वाटर सप्लाई व सीवर लाइन की व्यवस्था की गई है। यह हालत तो तब है कि जब औद्योगिक क्षेत्र से नगर निगम को प्रतिमाह लाखों रुपए सीवर टैक्स, वाटर टैक्स और हाउस टैक्स के रूप में मिल रहे हैं। लेकिन यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही पानी निकासी का कोई साधन। जिसकी वजह से थोड़ी सी बारिश में ही यहां की सड़कें लबालब हो जाती हैं। जलभराव की वजह से आने जाने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
खास बात यह है कि नगर निगम को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही। जिससे फैक्ट्री मालिकों में आक्रोश पैदा हो रहा है। फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि अगर नगर निगम ने सनराइज औद्योगिक क्षेत्र की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।