नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल के पहले छह महीने में हत्या के प्रत्येक पांच मामलों में एक मामला अत्यधिक गुस्से, रंजिश या मामूली चीजों के कारण हुआ। पुलिस की ओर से राजधानी में अपराध के ताजा आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। इस अवधि में हत्या के 259 मामले में दर्ज किए गए। इसमें 53 (या 20.5 प्रतिशत) हत्याएं छोटे-मोटे मुद्दों के कारण हुईं, जैसे कि गाड़ी पार्किंग को लेकर या किसी के घर के पास पेशाब करने को लेकर। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में ऐसे मामलों की संख्या में गिरावट आई है।
पिछले साल ऐसे मामलों की संख्या 72 (30.4) प्रतिशत थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बताया कि पुलिस की कड़ी चौकसी की बदौलत ऐसा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 68 हत्याएं (26.4 प्रतिशत) दुश्मनी के कारण हुई, जबकि हत्या के 39 मामले (15 प्रतिशत) पारिवारिक रंजिश के कारण और 24 मामले (9.2 प्रतिशत) वित्तीय विवाद के कारण हुए। पटनायक ने कहा कि दुश्मनी और विवाद के कारण हत्याओं की संख्या बढ़ी है, जबकि पुलिस की बेहतर रणनीति के कारण लूटपाट के इरादे से की जाने वाली हत्याओं की संख्या घटी है।