नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कर्ज से परेशान होकर सुरेश नाम के एक शख्स ने पत्नी और चार साल की बेटी समेत तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी. जिसके बाद पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं थाना जगतपुरी ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस जांच में जुटी है. आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि परिवार बेहद मिलनसार था. दरअसल, सुरेश घर जमाई बनकर रह रहा था. उस पर काफी कर्ज था, जिसे लेकर वह काफी परेशान था. बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने सुसाइड का कदम उठाया. हालांकि सवाल यह उठता है कि खुदकुशी करने के लिए उसने अपनी पत्नी को कैसे राजी किया.
शुरुआती जांच में बात भी सामने आई है कि लड़की के परिजन यह नहीं चाहते थे कि सुरेश उनके घर में रहे. हालांकि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिवार में तीन ही लोग मौजूद थे. सुरेश की पत्नी का भाई यानी साला भी इसी मकान में रहता था, बाकी परिजन पंजाब में रहते हैं.
पुलिस के मुताबिक बच्ची छत से नीचे खड़ी स्कूटी पर आकर गिरी, इसलिए उसकी जान बच गई. हालांकि उसकी टांग में फ्रैक्चर है. आस-पास के लोगों का कहना है कि उसने छोटा कर्ज जो आस-पास के दुकानदारों से लिया था, वह वापस कर दिया था. लेकिन क्रेडिट कार्ड से लिया गया बड़ा कर्ज वापस करने में वह खुद को असमर्थ महसूस कर रहा था. बता दें कि जून महीने में दिल्ली के जगतपुरी थाना क्षेत्र के बलदेव पार्क में 70 साल के बुजुर्ग ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी.