गाजियाबाद। सावन शुरू हो चुका है। इस बार शिवरात्रि 30 जुलाई को मनाया जाएगा। सावन में शिव के भक्त कांवड़ लेकर शिवालयों में जाते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। पिछली बार की भांति इस बार भी प्रशासन ने एहतिहातन तौर पर स्कूलो और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि शिवरात्रि के दौरान सड़कों पर बहुत ज्यादा कावड़ियों की भीड़ रहती है।
इसलिए प्रशासन इनकी सुविधा और किसी तरह की अनहोनी को टालने के लिए सुरक्षा के उपाय के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया है। इस बार प्रशासन ने 26 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसइ, आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के साथ सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने जारी किया है। वहीं मेरठ और मुजफ्फरनगर के भी सारे स्कूलों को भी प्रशासन ने बंद कर दिया है।
सावन के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। भक्त अपने भोले बाबा से मिलने के लिए उनकी पूजा के लिए निकल पड़ते हैं। हर मंदिर हर शिवालयों में भोले के भक्तों की काफी भीड़ रहती है। हर गली- मोहल्ले से बोल-बम की आवाज आने लगती है। सावन में कांवड़ लेकर शिव की पूजा के लिए जाने को अपना ही महत्व है। इस दौरान माना जाता है कि शिव अपने भक्तों की हर बात मानते हैं और मनचाहा वर देते हैं।