देश

LIC की इस पॉलिसी में धारक को मिलता है डबल फायदा, जानें ये स्कीम

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC की कई स्कीम बेहद खास है. इनमें से एक स्कीम  न्यू जीवन आनंद पॉलिसी है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसमें पॉलिसी धारक को डबल फायदा मिलता है. एक तो इनमें पैसा लगाने पर इनकम टैक्‍स बचता है, दूसरा फायदा पॉलिसी रिस्क कवर जीवनभर रहता है. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु, पॉलिसी अवधि खत्म होने के बाद होती है, तो भी उसे मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है. ऐसे मिलेंगे पॉलिसी पर दो फायदें- मान लिजिए कोई पॉलिसी धारक 18 साल की उम्र में इस पॉलिसी से जुड़ते हैं और 1 लाख सम एश्योर्ड के लिए 35 साल का प्लान लेते हैं. ऐसे में उनका सालाना प्रीमियम 1,07,645 रुपये होगा. उन्हें यह रकम 35 किश्तों में जमा करनी होगी. मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को 4.56 लाख रुपये मिलेंगे. आइए जानते हैं न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की 7 खास बातें… (1) कौन ले सकता है पॉलिसी- न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को 18 से 50 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं.  इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है. (2) मिनिमम सम एश्योर्ड- इस पॉलिसी के तहत कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना जरूरी है और इसकी अधिकतम सीमा नहीं है. आप जितना मर्जी सम एश्योर्ड चाहें, उतना ले सकते हैं.
Latest LIC New Jeevan Anand Policy safe your health and tax know all its benefits
(3) पॉलिसी की अवधि- इस पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है. न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. (4) प्रीमियम का भुगतान- पॉलिसी के लिए सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है. इसकी खास बात यह है कि इस पॉलिसी को खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी पॉलिसी से कर्ज ले सकते हैं.
(5) मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना लाभ- सम एश्योर्ड के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस. (6) पॉलिसी के बीच मृत्यू होने पर- अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी वो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा. इसके साथ बोनस और अंतिम बोनस भी मिलता है. (7) टैक्स में फायदा- इनकम टैक्स नियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान करने पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com