नई दिल्ली। ट्राई की नई गाइड लाइन के बाद डीटीएच आपरेटर्स और केबल टीवी आपरेटर्स के बीच प्राइस वार छिड़ता लग रहा है। यही कारण है एक के बाद एक डीटीएच आपरेटर अपने सेट टॉप बाक्स की कीमत घटा रहे हैं। टाटा स्काई, डिजिटल टीवी और डिश टीवी के बाद अब एयरेटल डिजिटल टीवी ने भी अपने सेट टॉप बाक्स के दाम घटा दिए हैं। इसके अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी ने उन ग्राहकों को ज्यादा देने की शुरुआत की है, जो ग्राहक नए कनेक्शन में अपग्रेड होना चाह रहे हैं। एचडी सेट टॉप बॉक्स में कई खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इससे क्रिस्पी और ब्राइट कलर्स के साथ वीडियो एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी का भी मजा ले सकते हैं।
500 रुपये घटी कीमत
एयरटेल डिजिटल टीवी ने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत को 1,953 रुपये से घटा कर 1453 रुपये कर दिया है। इस प्रकार नए कनेक्शन लेने वालों को 500 रुपये का फायदा होगा। इसके अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहकों को 1,000 रुपये के अन्य फायदे भी दे रहा है। इन फायदों में के तहत ग्राहक चाहें तो सेट टॉप बॉक्स 769 रुपये में भी ले सकते हैं। इसमें 150 चैनल्स देखे जा सकते हैं। वहीं जिन लोगों के पास एयरटेल डिजिटल टीवी का एसडी सेट टॉप बॉक्स है और वह एचडी में अपग्रेड होना चाहते हैं, उनको 699 रुपये सेट टॉप बॉक्स के लिए देना होगा। इसके अलावा 150 रुपये इंजीनियर विजिट चार्ज भी देना होगा।
एनएफसी अगल से देना होगा
एयरटेल टीवी में 150 चैनल पैक की कीमत 1 महीने के लिए 452 रुपये है। अगर आप चाहें तो अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक चैनल पैक भी ले सकते हैं। यहां पर ध्यान रहे कि 769 रुपये की कीमत में नेटवर्क कैपेसिटी फी (एनसीएफ), इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन चार्ज शामिल नहीं हैं। इसका भुगतान अलग से करना होगा।