मुंबई। 12वें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। विराट की अगुवाई वाली टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी और न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवा बैठी थी। अब जब रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होना है तब उससे पहले एक बड़ी बात सामने आ रही है, जो बड़े विवाद का रूप ले सकता है। टीम के एक सीनियर खिलाड़ी पर BCCI के कानून का उल्लंघन करने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के दौरान इस कानून का उल्लंघन किया और इस बारे में कोच और कप्तान को भी जानकारी नहीं दी।
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) ने खिलाड़ियों को अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड को सिर्फ 15 दिन तक साथ रखने की अनुमति दी थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि किसी एक सीनियर खिलाड़ी ने इस कानून को तोड़ते हुए पूरे टूर्नामेंट तक अपनी पत्नी को साथ रखा था। सीओए ने तीन मई को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी और इस अनुरोध को स्वीकृति नहीं दी थी। इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को पुष्टि की कि यह उल्लघंन निश्चित रूप से हुआ था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, तीन मई को हुई बैठक में इसी खिलाड़ी को अनुमति नहीं दी गयी थी, उसने विश्व कप के दौरान 15 दिन के नियम का उल्लघंन किया है। अब यहां सवाल उठता है कि इस खिलाड़ी ने अपनी पत्नी को अतिरिक्त दिनों तक साथ रखने के मद्देनजर योग्य अधिकारियों से – इस मामले में कोच या कप्तान से अनुमति ली थी। तो इसका जवाब ‘नहीं’ है। ’’
इस मामले को अभी सीओए को रिपोर्ट किया जाना है, पर सवाल यह है कि प्रशासनिक मैनेजर सुनिल सुब्रमण्यम ने इसकी जानकारी क्यों नहीं दी जबकि यह मसला उनके उनके अधीन आता था। एक अन्य वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘सुनील सुब्रमण्यम क्या कर रहे थे? उनका काम टीम के ट्रेनिंग सत्र का निरिक्षण करना नहीं था। कोच, कप्तान और अन्य सहयोगी स्टाफ इस इंतजाम को देख रहे थे। उम्मीद है कि सीओए इस मामले का संज्ञान लेगा और मैनेजर से रिपोर्ट मांगेगा। ’’