साहिबाबाद। गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र से गुजरने वाले शिव भक्तों (कांवड़ियों) को इस बार शौच के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर निगम 10 मोबाइल टायलेट मुहैया कराएगा। सामुदायिक व सुलभ शौचालयों की सफाई कराकर उन्हें व्यवस्थित करेगा। सेवा शिविरों में शौचालय की व्यवस्था होगी।
कई राज्यों के कांवड़ियों का गुजरता है जत्था : गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र से दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के शिव भक्तों का जत्था गुजरता है। शिव भक्तों यहां से होते हुए हरिद्वार व ऋषिकेश जाते हैं। कांवड़ लेकर यहां से गुजरते हैं। शिव भक्तों को गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में शौच के लिए दिक्कत न हो, इसकी नगर निगम ने तैयारी की है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 10 मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। मोबाइल टायलेट को प्रमुख स्थानों पर रखा जाएगा। इनकी दिन में तीन बार सफाई कराई जाएगी, जिससे शिव भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
शौचालय को किया जाएगा व्यवस्थित : नगर निगम क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक व सुलभ शौचालय और यूरिनल बनाए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान इनकी व्यवस्था सही करने का निर्देश जारी हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौरान शौचालय की तीन कम से कम तीन बार सफाई कराई जाएगी। आसपास चूने का छिड़काव किया जाएगा। कांवड़ मार्गों के आसपास स्थित शौचालयों की जानकारी देने के लिए रास्ते में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीं, नगर निगम व लोगों की ओर से लगाए जाने वाले प्रमुख सेवा शिविरों में भी शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम की ओर से शिविरों में शौचालय की व्यवस्था करने के लिए आयोजकों से अपील की गई है।
तैयार होने लगे सेवा शिविर : शिव भक्तों को सुविधा पहुंचाने के लिए ट्रांस हिडन में लोगों की ओर से सेवा शिविर तैयार करने का काम शुरू हो गया है। बारिश के मद्देनजर वाटर प्रूफ टेंट लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को वसुंधरा सेक्टर – दो व अर्थला में लगने वाले सेवा शिविर का काम जोरों पर होता मिला। अर्थला में शिविर तैयार कर रहे सचिन ने बताया कि रविवार शाम तक काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद शिविर चालू हो जाएगा।