गाजियाबाद : जीडीए के प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने मंगलवार को राजनगर एक्सटेंशन में ऑफिसर्स वन सिटी का सेल्स ऑफिस को सील कर दिया। इस पर शमन शुल्क का 1.90 करोड़ रुपये बकाया चल रहा था। प्राधिकरण की ओर से कई बार नोटिस भेजने के बावजूद इन्होंने बकाया भुगतान नहीं किया।
मंगलवार को राजनगर एक्सटेंशन में प्राधिकरण की प्रवर्तन अनुभाग की टीम ने ऑफिसर्स वन सिटी का सेल्स ऑफिस सील कर दिया। जीडीए अधिकारियों की माने तो शमन शुल्क का बकाया 1.90 करोड़ रुपया जमा न कराने पर बिल्डर को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन न तो कोई जवाब दिया और न ही बकाया का भुगतान किया गया। बताते हैं कि शमन शुल्क जमा न कराने के बावजूद बिल्डर के प्रतिनिधि सेल्स ऑफिस खोलकर फ्लैट की बिक्री कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर सोशल मीडिया के माध्यम से भूखंड और दुकानों को बेच रहा है। इस मामले में प्रमोटर मुकेश त्यागी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिहानी गेट थाने में तहरीर दी गई है। ओएसडी वीके सिंह ने बताया कि सभी जोन में शमन शुल्क बकाया वसूली अभियान तेज किया जाएगा। वहीं, प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने राजनगर एक्सटेंशन में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी के छह भवन और 21 दुकानों को भी सील किया है। टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता राजेश वर्मा, विजय चौहान, निहाल सिंह और गिरजाशंकर मल्ल आदि मौजूद रहे।