गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह कांवड़ गंगनहर पटरी मार्ग पर कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है लेकिन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ नहीं किया गया है। पूरे कांवड़ मार्ग पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यह हालत तो तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मेले को व्यवस्थित तरीके से कराने के निर्देश दे रखे हैं। कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी दौरा कर सकते हैं, बावजूद प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। कांवड़ मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने का अधिकारियों का दावा गलत साबित हो रहा है।
मुरादनगर गंगनहर मार्ग से निवाड़ी गंगनहर क्षेत्र के कुछ हिस्से में लाइट तो लग गई लेकिन अभी तक उन्हें जलाया नहीं गया है। मार्गों पर गड्ढों तक का भराव नहीं हो पाया है, हाईवे पर शौचालय साफ नहीं हैं और तो और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था कांवड़ मार्ग पर नहीं की गयी है। पथ प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण शिव भक्तों को अंधेरे में ही गुजरना पड़ रहा है। नवागुंतक जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के लिए कांवड़ मेले की अव्यवस्था चुनौती बना हुआ है।
बता दें कि इस वर्ष मेरठ मंडल व जिले के आलाअधिकारियों ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर व्यवस्था को पहले दुरुस्त रखने पर बल दिया है, मुख्यमंत्री इसी मार्ग से गुजरने वाले शिवभक्तों पर हेलीकाप्टर से फू ल बरसाएंगे। मुख्यमंत्री का खौफ भले ही आलाधिकारियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा हो, लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इस मार्ग पर एलईडी लाइट की व्यवस्था पूरी तरह से नहीं हो पायी है, ताकि रात में शिवभक्त आसानी से सफर तय कर सकें। लाइट लगाने का काम पिछले पांच दिनों से चल रहा है, लेकिन कांवड़ मार्ग पर अभी तक एक भी लाइट जली नहीं है। आलम यह है कि हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों को रात में अंधेरे में ही सफर तय करना पड़ रहा है।
इस मार्ग से बुधवार को राजस्थान, हरियाणा व अन्य प्रांतों के शिवभक्तों क ा आवागमन शुरू हो जायेगा। मुरादनगर गंग नहर पुल से सौंदा व निवाड़ी पुल तक की बात करें तो अभी केवल आधा दर्जन स्थानों तक ही लाइटें लगी हैं। सिचार्इं विभाग की ओर से कांवड़ मेले से पूर्व गंगनहर पुलों के चारों ओर बल्लियों से घेराबंदी किये जाने का दावा भी सही साबित नहीं हुआ है, न ही सिंचाई विभाग की ओर से दुघर्टना को रोकने के लिये दीवार लगाई गयी है।
कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने तथा कांवड़ शिविर संचालकों के अलावा धार्मिक संगठनों ने प्रशासन से हाईवे व गंगनहर पटरी मार्ग पर जल्द अपनी व्यवस्था पूरी किए जाने की मांग की है। हालांकि जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडे ने सोमवार को चार्ज लेते ही कांवड़ मेले को गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराने की बात कही थी। स्वच्छता के प्रति उन्होंने अपना गंभीर रुख भी अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाले एजेंडे में है, इसलिये वे शीघ्र ही विभिन्न विभागों की बैठक बुलाकर समीक्षा करेंगे।
मैंने निरीक्षण करने के बाद बिजली, निगम, नगर पंचायत, ब्लाक व जिलापंचायत के अधिकारियों को कांवड़ पटरी मार्ग पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। टेस्टिंग के बाद एक दो दिन में इस मार्ग पर लाइटों को जलवा दिया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी कराई जा रही है।