बैंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बचाने की कवायद में लगे हैं. कर्नाटक में सियासी संकट का दौर चल रहा है. ऐसे में कुमारस्वामी ने जेडीएस विधायकों को सुझाव दिया है कि कम से कम 4 दिनों के लिए प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में ठहर जाएं.
कर्नाटक में मौजूदा सरकार पर संकट बना हुआ है. माना जा रहा है कि विधानसभा में अल्पमत होने की वजह से कुमारस्वामी की सरकार गिरने वाली है. कांग्रेस के 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. एक निर्दलीय विधायक ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी को समर्थन देने वादा किया है.
इसी बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने बीजेपी विधायकों से मिलने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे लंच के बाद वापस दफ्तर नहीं लौट रहे हैं. वहीं, कर्नाटक में सरकार पर संकट को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ मिलकर नारे लगाते रहे.गौरलतब है कि कर्नाटक में सियासी संकट के लिए विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रही हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक पिछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी के संपर्क में बने हुए हैं. ऐसे में अगर कुमारस्वामी अपनी सरकार नहीं बचा पाते हैं, तो मामला बीजेपी की पड़ले में जा सकता है.