गाजियाबाद। प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों की समस्याएं सुनने के लिए गुरुवार का दिन तय किया है। अब हफ्ते के हर गुरुवार को खरीदार अपनी शिकायत जीडीए अधिकारियों को दर्ज करा सकेंगे। फिर इनकी समस्याओं का तय वक्त तक निस्तारण होगा।
शहर में बिल्डर और बायर्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता है। अपनी समस्याओं को लेकर बायर्स जीडीए के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन अब जीडीए सचिव ने आदेश जारी किया है कि हर गुरुवार को खरीदारों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके लिए उन्होंने कुछ अधिकारियों को नियुक्त किया है। जीडीए सचिव का कहना है कि खरीदार अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन नई व्यवस्था के अनुसार खरीदारों को प्राधिकरण में भटकना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी बायर्स को बिल्डर से दिक्कत है या प्राधिकरण से आवंटित भवन में कोई परेशान है तो वह सीधे उनके पास या ओएसडी के पास जा सकता है। फिर शिकायतकर्ता को संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाएगा। इससे यह फायदा होगा कि शिकायतकर्ता की समस्याओं का तय समय पर निस्तारण हो जाएगा। बता दें कि मंत्री समूह की बैठक के बाद काफी बिल्डरों और बायर्स की समस्याएं प्राधिकरण ने दूर कर खरीदारों को फ्लैट दिलाया था। इसी कड़ी में लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।