नई दिल्ली। बजाज ऑटो इस फेक्टिव सीजन से पहले अपने ग्राहकों के लिए नई Bajaj Pulsar NS 125 को लांच करने की तैयारी है। सोर्स के मुताबिक नई पल्सर अगले महीने यानि अगस्त में लांच हो सकती है। पल्सर खास बात यह होगी कि यह 125cc सेगमेंट में सबसे पावरफुल बाइक होगी। भारत में लांच बाद इस बाइक को इंटरनेशनल मार्किट में भी उतारा जाएगा।
Pulsar NS125 पूरी तरह से स्पोर्टी लुक में आएगी। इसके डिजाइन में Pulsar 135 की झलक देखने को मिल सकती है। बाइक में तरह शार्प हेडलाइट, हाई विंडस्क्रीन और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मैट फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, ड्यूल टोन कलर स्कीम, चौड़े टायर और स्प्लिट सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इंटरनैशनल मार्केट में यह चार कलर्स- ब्लैक, रेड, वाइट और येलो कलर में उपलब्ध है। आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में पल्सर 135 को बंद कर दिया है। बजाज ऑटो हमेशा से ही कम कीमत स्टाइलिश बाइक्स के लिए लिए जानी जाती है, ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि नई Pulsar NS125 की कीमत 63,000 रुपये से लेकर 65,000 हजार के आस-पास रहने की उम्मीद है। बाइक का सीधा मुकाबला होंडा की सबसे कामयाब बाइक शाइन और हीरो की ग्लैमर से होगा।
नई Bajaj Pulsar NS125 में फ्यूल इंजेक्शन वाला 124.45cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा 12hp की पावर 8500rpm पर देगा और 11Nm का टॉर्क 6000 rpm पर देगा है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। माना जा रहा है कि नई पल्सर 125 अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक होगी। नए सेफ्टी नियमों के अनुसार भारत में 125cc से ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य है। लेकिन नई Pulsar NS125 में 125cc का इंजन मिलेगा तो यह बाइक बिना ABS के साथ आएगी। लेकिन इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को शामिल किया जायेगा।