गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदों की नामाकंन प्रक्रिया को लेकर पूरी हलचल मची रही। फूलमालाओं, ढोल नगाड़ों के साथ एसोसिएशन के पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने सर्मथकों संग नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए चार व सचिव पद पर दो के अलावा अन्य पदों के लिए आठ प्रत्याशियों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पर्चे भरकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस बार के चुनाव में तकरीबन 16 सौ मतदाता वोट डाल सकेंगे।
गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन चुनाव अधिकारी अनिल पंडित की अध्यक्षता में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। एल्डर कमेटी के चेयरमैन रविदत्त त्यागी, कुंवर अय्यूब अली, रामअवतार गुप्ता आदि की मौजूदगी में सुबह साढ़े दस बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने सर्मथकों संग नामांकन किया। इससे पूर्व उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर जाकर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता वकीलों का मान सम्मान बरकरार रखने की होगी। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को कानून के दायरे में रहना होगा। भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष रहेगा। अधिवक्ताओं को चैम्बर कम कीमत पर दिलाने, जीडीए, आवास विकास परिषद के तहत आवासीय कॉलोनी की मांग को पूरा कराने का प्रयास रहेगा। ग्यारह जुलाई को चुनाव संपन्न होने के बाद बार एसोसिएशन प्रशासनिक मशीनरी में फैले भ्रष्टाचार की जंग को लेकर लड़ाई शुरू कर देगी। इसी पद पर सुनील दत्त त्यागी ने भी पर्चा भरा और जीत का दावा किया।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता वकीलों के हितों के लिए संघर्ष की है। बार में डिजिटल लायब्रेरी, पार्किग, शौचालय की व्यवस्था कराने का प्रयास रहेगा। सचिव पद पर नामांकन करने वालों में विजय गौड़ ने कहा कि कचहरी परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए वॉटर कूलर, शौचालय निर्माण, पौधारोपण के तहत कचहरी को सुसज्जित कराने, आवागमन के लिए गेट का सौंदर्यीेकरण कराने, चैंबर की कमी को देखते हुए वकीलों को आवटिंत कराने के साथ ही वकीलों के मान सम्मान में कोई कमी नही आने देने का दावा किया है। उनके सामने इसी पद पर उमेश्वर त्यागी ने भी नामांकन किया है और समर्थको संग प्रचार शुरू कर दिया है। बार के चुनाव अधिकारी अनिल पंडित ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हरप्रीत सिंह जग्गी, ओमवीर संवल तथा कोषाध्यक्ष पद पर जाकिर हुसैन, मुकेश तथा संयुक्त सचिव पद पर राहुल कोको, सौरभ, कुलश्रेष्ठ सहित आठ लोगों ने नामांकन किया है। कुल मिलाकर अब तक अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर चुनाव लड़ने के लिए 38 फॉर्म बिके हैं।
नाम वापसी के बाद कल से तेज होगा चुनाव प्रचार
शुक्रवार को नामांकन वापिसी के बाद ही चुनाव गति पकड़ेगा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए साथी अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करने में पूरे दिन जुटे रहे। इस बार अधिकांश प्रत्याशियों ने रायल तरीके से चुनाव प्रचार शुरू किया है। सूत्रों से पता चला है कि अधिकांश प्रत्याशी सुबह नाश्ते के लिए लग्जरी होटलों की पर्चियां उपलब्ध करा रहे हैं तो शाम को क्षेत्र वाइज होटलों में भी खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। यदि कोई मतदाता इस व्यवस्था में शामिल होना नहीं चाहता तो उसे डिमांड के आधार पर घर पर ही व्यवस्था पहुंचाई जा रही है।