Uncategorized

Bajaj CT 110 भारत में लॉन्च, कीमत 37,997 रुपये

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने नई मोटरसाइकल CT 110 भारत में लॉन्च की है। इसके किक-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 37,997 और सेल्फ-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 44,352 रुपये है। Bajaj CT 110 की ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। सीटी 100 से अलग लुक देने के लिए बजाज ने सीटी 110 में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।

बजाज सीटी 110 में टैंक पैड्स और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क, वील्ज, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स ब्लैक कलर में हैं। बजाज सीटी 110 की सीट बड़ी है। टेलेस्कोपिक फोर्क्स और मिरर्स के लिए रबर कवर दिए गए हैं। नई बाइक में प्लैटिना 110 में दिया गया 115cc वाला इंजन है। यह इंजन 8.6 bhp का पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

नई बाइक बजाज के लाइनअप में सीटी 100 और प्लैटिना 100 के बीच के सेगमेंट में उतारी गई है। इसकी डिलिवरी अभी शुरू नहीं हुई है। कंपनी ने देश भर में डीलरशिप पर नई बाइक भेजनी शुरू कर दी है।

सस्पेंशन की बात करें, तो बजाज ने नई बाइक में भी सीटी 100 वाले टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, इसमें एंटी-स्किड ब्रेक दिए गए हैं, जो बजाज का कम्बाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम है। बजाज सीटी 110 की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक्स से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com