गाजियाबाद। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद उनके लिए और यहां के लोग उनके लिए नये नहीं है। सभी का स्नेह उन्हें पहले भी मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम में तैनाती के दौरान अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी है और गाजियाबाद में सभी के सहयोग से अपराधों पर नियंत्रण करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था में सुधार की है और सभी को सुरक्षा देने की है। इसी के तहत अपराधियों को उनके सही जगह पहुंचाया जाएगा।
तेजतर्रार एवं क्राइम पर कड़ी पकड़ रखने वाले सुधीर कुमार सिंह को गाजियाबाद के एसएसपी पद पर तैनाती दी गई है। सुधीर कुमार वर्तमान में एसएसपी मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात थे। मुजफ्फरनगर अति संवेदनशल जिला माना जाता है और अपराध के मामले में भी काफी चर्चित है लेकिन सुधीर कुमार ने तैनात होने के बाद कई कुख्यात अपराधी गोली का शिकार बने। सुधीर कुमार सिंह गाजियाबाद में भी पहले पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात रह चुके हैं। सुधीर कुमार सिंह एएसपी हापुड़ भी रहे और वहीं से उनको प्रमोशन मिला। इसके बाद वो मेरठ में एसपी (आर) एसपी (ट्रैफिक) गोंडा सहित कई जनपदों में पुलिस कप्तान रहे।
शासन ने उनको मुजफ्फरनगर जैसे संवेदनशील जिले की कमान सौंपी थी। वो बहुत ही अनुभवी एवं पुलिस विभाग में भी लोकप्रिय रहे। वो फैसला लेने काफी दबंग माने जाते हैं, इतना ही नहीं अपनी बेबाक और साफ छवि की वजह से कहीं भी कोई दंगा आदि होता है तो उनको बुलाया जाता है क्योंकि उनकी वर्किंग पर लोगों को भरोसा होता है। मुजफ्फरनगर के बाद अब वो गाजियाबाद को उनके अभुनव एवं लोकप्रियता का लाभ मिलेगा ऐसी उम्मीद है।